Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 19 Dec 2021 8:00 am IST


नदी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ


चम्पावत : राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में शुक्रवार को नमामि गंगे के तहत नदी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यहां शास्त्रीय संगीत का आयोजन किया गया। संगीतज्ञ डॉ. पंकज उप्रेती और धीरज उप्रेती ने विभिन्न राग सुनाकर श्रोताओं को मुग्ध किया। इससे पूर्व समारोह का सरस्वती वंदना के साथ शुभारंभ हुआ। प्राचार्य एसके कटियार ने छात्र छात्राओं को संगीत पर आधारित प्रवचन दिए। इसके बाद यहां पोस्टर और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। यहां संगीत अध्यापिका कल्पना धामी, लीला तिवारी, डॉ. प्रभा जोशी, शम्मी कोली, एमपी शर्मा, सुमन कुमारी, डीबी सिंह, डॉ. विनीता तिवारी, डॉ. सुल्तान सिंह आदि रहे।