कोटद्वार: ग्रामसभाओं में जिन पंचायत भवनों का उपयोग बैठकों के लिए किया जाता था, अब वह ट्रेंचिंग ग्राउंड के रूप में तब्दील होने लगे हैं। ताजा मामला ग्रास्टनगंज स्थित पंचायत भवन का है, जहां नगर निगम की ओर से छंटाई के नाम पर कूड़े के ढेर एकत्रित किए जा रहे हैं। वार्डवासियों की शिकायत के बाद भी नगर निगम इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। हालत यह है कि कूड़े से उठ रही दुर्गंध से आसपास के परिवारों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
कोटद्वार नगर निगम बनने के बाद क्षेत्र के पंचायत भवनों को निगम को हस्तांतरित किया गया। उम्मीद थी कि नगर की ओर से पंचायत भवनों का बेहतर उपयोग किया जाएगा, लेकिन नगर निगम पंचायत भवनों की खाली भूमि पर ही कूड़े का ढेर लगाने लगा है। ग्रास्टनगंज स्थित पंचायत भवन की भूमि पर लगा कूड़े का ढेर इसका एक ताजा उदाहरण है। दरअसल, गाड़ीघाट स्थित ट्रेचिग ग्राउंड में जमा कूड़े के निस्तारण को ट्रोमल मशीन लगाई गई है। यह मशीन हर रोज सैकड़ों टन कूड़े का निस्तारण करती है, लेकिन ट्रेंचिग ग्राउंड में पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण कूड़े को छंटाई के लिए पंचायत भवन की भूमि पर एकत्रित किया जा रहा है।