श्रीनगर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को महिलाओं ने राखी बांध कर रक्षाबंधन के त्योहार का आगाज किया। इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने महिलाओं को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वचन दिया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि प्रदेश के हर गांव को अच्छे अस्पताल तक जोड़ा जाएगा और गर्भवती महिलाओं को निशुल्क अस्पताल तक ले जाया जाएगा। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक महिलाओं ने भाजपा की आजीवन सदस्यता ली धन सिंह रावत ने कहा कि वे मरीन ड्राइव बनाने के प्लान को भारत सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने श्रीनगर आएंगे।