लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड लोहाघाट के गुमदेश के सुनकुरी गांव में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। गांव की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जन प्रतिनिधियों पर उपेक्षा का अरोप लगाते हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
खीम सिंह सामंत की अध्यक्षता और राजेंद्र पुनेठा के संचालन में आयोजित बैठक में ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में समय समय पर विद्युत कटौती होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की पानी की पुरानी लाइनें ध्वस्त होने के कारण जल संकट बना हुआ है। गांव में आज तक कोई भी सरकारी आवास नहीं मिला है। दुर्गम क्षेत्र होने के कारण जन प्रतिनिधियों का भी कोई विशेष ध्यान उनकी तरफ नहीं रहा है। उनकी पूरी निर्भरता खेती पर टिकी रहती है, जंगली जानवरों, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, सूखे से चौपट हो जाती है। उन्होंने जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए गांव के चारों ओर जाली लगाकर सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की।