Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Oct 2022 6:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

हर देश चाहता है कि खत्म हो रूस और यूक्रेन का युद्ध, मस्क ने भी पेश की 'शांति योजना'


भारत के बाद अब सात महीने से जारी रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने के लिए अरबपति अमेरिकी कारोबारी और विश्व के सबसे धनी एलन मस्क ने 'शांति योजना' पेश की है। 

वहीं अपनी इस योजना पर उन्होंने ट्विटर यूजर्स से राय मांगी है। इसके अलावा मस्क ने 2014 में रूस के कब्जाए क्रीमिया को मान्यता देने और यूक्रेन के उन चार इलाकों, जिनमें रूस ने पिछले हफ्ते जनमत संग्रह कराया है, वहां यूएन की निगरानी में चुनाव कराने का सुझाव दिया है। हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने मस्क की निंदा करते हुए इसे ठुकरा दिया है।  जेलेंस्की ने ट्वीट कर ट्विटर यूजर्स से पूछा- आपको कौन सा एलन मस्क ज्यादा पसंद है?, वह जो यूक्रेन का समर्थन करता है या वह जो रूस का समर्थन करता है?  बता दें, रूस ने यूक्रेन के चार इलाकों में जनमत संग्रह कराकर वहां की जनता से पूछा था कि वह मॉस्को में शामिल होना चाहती है या नहीं? वहीं, यूक्रेन व अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देशों ने इस जनमत संग्रह को अवैध बताते हुए खारिज कर दिया है।