Read in App


• Thu, 18 Apr 2024 4:26 pm IST


मतदान दिवस के दिन खुले रहेंगे प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज


उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके मद्देनजर निर्वाचन आयोग की ओर से तमाम व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई है. साथ ही पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है. मतदान दिवस पर सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. मतदान के दिन मतदाताओं और जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए मतदान दिवस के दिन भी प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज को खोलने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव ने आदेश जारी कर दिए है.

जारी किए गए आदेश के अनुसार, सामान्य निर्वाचन लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को सभी चिकित्सा इकाइयों को खोला जाएगा. आदेश के अनुसार, राज्य विधानसभा निर्वाचन, 2022 की तरह ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदान दल और सुरक्षा कर्मियों को सभी राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस बाबत आवश्यक कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश जारी किया है. ऐसे में मतदान के दिन उत्तराखंड की सभी चिकित्सा इकाइयां और मेडिकल कॉलेज खुली रहेंगी.