द्वितीय केदार भगवान मधमहेश्वर मंदिर के कपाट आज सुबह 11 बजे विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खोल दिए गए। संक्रमण के चलते इस दौरान सीमित संख्या में प्रशासन, पुलिस और हक़-हकूकधारी ही मौजूद रहे। सोमवार सुबह 6 बजे द्वितीय केदार की डोली ने गौंडर गांव से धाम के लिए प्रस्थान किया। डोली बणतोली, खुन्नू, खटरा होते हुए द्वितीय केदार 12 किमी पैदल रास्ता तय करते हुए अपने धाम पहुंची।