Read in App


• Mon, 19 Apr 2021 12:16 pm IST


पार्ट टाइम दाइयों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग


उत्तरकाशी-पार्ट टाइम दाई संगठन गंगा यमुना घाटी ने सीएम को ज्ञापन भेजकर दाइयों का मानदेय 15 हजार प्रतिमाह करने की मांग की है।
शनिवार को विकासखंड चिन्यालीसौड़ मुख्यालय में संगठन ने बैठक कर स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों में सेवा दे रही दाइयों की समस्याओं पर चर्चा की। संगठन की अध्यक्ष इंद्रा देवी ने कहा कि प्रजनन और बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) कार्यक्रम के तहत दाइयां वर्ष 1995 से अपनी सेवाएं दे रही हैं। आज सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतनमान का लाभ मिल रहा है। वहीं दाईयों को मात्र 400 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। इस दौरान सीएम को भेजे ज्ञापन में मानदेय बढ़ाने, उन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में नियुक्ति देने तथा 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी दाइयों को एक मुश्त रकम या सम्मानजनक पेंशन का लाभ देने की मांग की। बैठक में लक्ष्मी, सुरजा, भुवना, ऐला, फगणी, उजला, दर्शनी, सीता, पिंगला, प्रेमा, चंद्रभागा आदि मौजूद रहीं।