Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Mar 2022 12:52 pm IST


पांडे क्लब अल्मोड़ा ने जीती चिलियानौला वालीबाल प्रतियोगिता


चिलियानौला शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता का खिताब पांडे क्लब अल्मोड़ा ने जीत लिया। नगर पालिका की तरफ से विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जिले की कई टीमों ने भाग लिया।शुक्रवार को पांडे क्लब अल्मोड़ा और बुबु क्लब रानीखेत के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पांडे क्लब ने 25-23, 20-25, 25-22, 22-25, 28-27 अंकों से जीत दर्ज कर खिताब जीत लिया। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक बंटी दोषाद ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। ट्रॉफी और पुरस्कार नगर पालिका की तरफ से उपलब्ध कराए गए थे। वहां पर नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना देवी, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित शर्मा, ईओ जगदीश चंद्र, प्रधान लिपिक नारायण गौतम आदि थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष पीयूष जलाल ने अतिथियों का आभार जताया।