ग्रामसभा गुमानीवाला के नर्सरी प्लांटेशन के ग्रामीणों ने हाल ही में ऋषिकेश रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । वहीं ज्ञापन सौंपने की मुख्य वजह सड़क बनवाने की मांग बताया जा रहा है । जानकारी के अनुसार ग्रामसभा को गुमानीवाला के नर्सरी प्लांटेशन क्षेत्र, जिसका कुछ हिस्सा वन क्षेत्र अंतर्गत आता है, वहां पर वर्षों से सड़क नहीं बन पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमारी सड़क समय से नहीं बनीं तो प्लांटेशन वासी रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ चुने जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र आने नहीं देंगे।
कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक से कई बार क्षेत्र के लोगों ने समस्या रखी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी है । कई बार आवाज उठाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। लिहाज़ा अगर शीघ्र सड़क नहीं बनाई गई तो जरूरत पड़ने पर विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर ढोल बजाकर उनको जगाने का काम किया जाएगा।