Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Feb 2022 12:14 pm IST

नेशनल

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में बड़ी लापरवाही


बोर्ड परीक्षा के आयोजन में सरकार की लापरवाही का एक और नमूना सामने आया है। दरअसल बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट (बारहवीं) की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2022 से शुरू कर दी गई है। जिस परीक्षा में राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करीब 13 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं। बिहार बोर्ड ने परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए कई बड़े दावे किए हैं। हालांकि, राज्य से ऐसी तस्वीरे सामने आ रही हैं, जो बिहार सरकार के दावों की पोल खोल रही है। ताज़ा जानकारी के अनुसार बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी के किशोर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बड़ी लापरवाही हुई है । आपको बता दें की यहां छात्रों ने रात आठ बजे तक बोर्ड की परीक्षा दी। लापरवाही का आलम ऐसा रहा कि छात्रों को गाड़ियों की हेडलाइट और भाड़े के जेनरेटर मंगाकर रौशनी कर के परीक्षा दिलवाई गई।