Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Dec 2022 11:00 pm IST

नेशनल

दुनियाभर में सबसे ज्यादा भारत में सड़क दुर्घटना में जान गंवाते हैं लोग, गड़करी ने जताई चिंता...


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में कहा कि देश के विभिन्न राजमार्गों पर वाहनों की नई गति सीमा को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। 

दरअसल, सदन में प्रश्नकाल के दौरान जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर और राज्य सरकारों को भरोसे में लेकर दो लेन और चार लेन समेत विभिन्न राजमार्गों पर नई गति सीमा जल्द निर्धारित की जाएगी। गडकरी ने दुख जताया है कि, सड़क हादसों के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे है। देश में हर साल पांच लाख हादसे होते हैं। इन दुर्घटनाओं में जितने लोग मरते हैं, उतने किसी महामारी, जंग या दंगों में नहीं मरते। 

गडकरी ने कहा कि, सरकार ऐसे हादसों पर काबू पाने के लिए लगातार कदम उठा रही है, और लोगों के बीच जागरूकता और अन्य कदमों के साथ ही मशहूर हस्तियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार उच्च मानक वाली सड़कें बना रही है। इन सड़कों के बन जाने के बाद दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी घटकर ढाई घंटे की रह जाएगी, जबकि दिल्ली से जयपुर, देहरादून एवं हरिद्वार दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा।