Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Aug 2023 3:43 pm IST


शिविर में 100 से अधिक लोगों ने सीखा योग


पिथौरागढ़। शिवाश्रम संस्थान जाजरदेवल की ओर से आयोजित 15 दिवसीय निशुल्क योग और पंचकर्म शिविर का समापन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने किया। इस दौरान शिव पार्वती झांकी भी निकाली गई। संचालक और संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश जोशी और अध्यक्ष योगाचार्य विजय प्रकाश जोशी ने बताया कि इस 15 दिवसीय योग शिविर में 100 से अधिक लोगोंं ने लाभ लिया। इस मौके पर मुख्य योग प्रशिक्षक आशुतोष दीक्षित, रघुवर दत्त कापड़ी , नारायण सोराड़ी, डॉ. तारा सिंह, लेखक नरेंद्र चंद, पंडित विपिन जोशी, पंडित दिवाकर जोशी, भगत, रमेश चंद्र कापड़ी रहे।