रुद्रप्रयाग के चिरबिटिया में मिट्टी में दबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच गई है। रुद्रप्रयाग से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चिरबटिया में यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद से महिलाओं के घर कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार महिलाएं दोपहर में घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई थी। जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो परजिन उन्हें ढूंढ़ने के लिए गए। फिर पता चला कि महिलाएं मिट्टी में ही दब गई हैं।