Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Oct 2024 4:25 pm IST


उत्तराखंड में नियमों की अनदेखी कर खरीदी जमीनों की होगी जांच, आदेश जारी


देहरादून: उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही सख्त भू कानून लागू करने की मांग चली आ रही है. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये निर्णय लिया था कि नगर निकाय के बाहर 250 वर्ग मीटर भूमि खरीद के प्रावधान में इतर खरीदी गई जमीनें सरकार में निहित होगी. सीएम धामी के इस निर्देश के बाद शासन ने आदेश भी जारी कर दिए है. जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के खासकर चार जिले देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में इसकी जांच की जाएगी. साथ ही अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को भी इस बाबत जांच के निर्देश दिए गए हैं.