पिथौरागढ़। जिला पंचायत में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत अनिल कुमार जोशी को अपर मुख्य अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। शासनस्तर से इस संबंध में आदेश जारी हुए हैं। लंबे समय से जिला पंचायत में अपर मुख्य अधिकारी का पद रिक्त चल रहा है। पूर्व में जिला पंचायत राज अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया, लेकिन दो-दो विभागों का दायित्व होने के कारण जिला पंचायत के निर्माण और प्रशासनिक कार्यो में परेशानी हो रही थी। समस्या को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने निदेशालय को अवगत कराया।