Read in App


• Mon, 17 May 2021 5:13 pm IST


दूषित पेयजल आपूर्ति में किया जाये सुधार : अनिरूद्ध भाटी


दुर्गानगर में पेयजल आपूर्ति में आ रही मिट्टी व कचरे की समस्या को लेकर क्षेत्रीय पार्षद ने अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन भेजकर व अवर अभियन्ता से की अतिशीघ्र सुधार की मांग
हरिद्वार। वार्ड नं. 3, दुर्गानगर भूपतवाला में विगत कुछ दिनों से दूषित पेयजल आपूर्ति से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में क्षेत्रवासियों ने पार्षद अनिरूद्ध भाटी को समस्या से अवगत कराया। जिस पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर जल संस्थान के अवर अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्रवासियों को दूषित पेयजल आपूर्ति से निजात दिलाने की मांग की। 
पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि अमृत योजना से समूचे क्षेत्र में नई पेयजल लाईन डलवायी गयी है तथा पुरानी पेयजल लाईन को डेड करवाकर नई पेयजल लाईन से कनेक्शन जोड़े गये हैं। आदर्श नगर, मुखिया गली के कुछ क्षेत्रों में जहां पानी की लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है तो दुर्गानगर में विगत कुछ समय से पानी में मिट्टी व कचरा आ रहा है। उन्हांेने कहा कि क्षेत्रवासियों को स्वच्छ व सुचारू पेयजल की आपूर्ति  के लिए जल संस्थान को तुरन्त लीकेज की मरम्मत व लाईनों को दुरूस्त करना चाहिए। अधिशासी अभियन्ता को भेजे ज्ञापन में अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के चलते सड़कों पर ट्रैफिक व जनदवाब नहीं है ऐसे में जल संस्थान को क्षेत्र की पेयजल लाईनों का व्यापक सर्वेक्षण करवाकर पुरानी लाईन को डेड करते हुए सभी नई लाईनों को संयोजित करना चाहिए साथ ही जहां-जहां भी लीकेज हो रही है उसे प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त करना चाहिए।
जल संस्थान के अवर अभियन्ता राकेश बमराडा ने कहा कि आज ही दुर्गानगर में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु टीम को भेजा जायेगा। उन्हांेने कहा कि जहां कहीं भी लीकेज होगी उसे तुरन्त ही दुरूस्त कराया जायेगा। साथ ही नई लाईन में लाईन डालते समय मिट्टी व कचरा आ गया होगा तो उसे प्रेशर लगवा कर साफ कराया जायेगा। 
मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, व्यापार मण्डल के शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, गोपी चौधरी, नाथीराम प्रजापति, रमेश गोस्वामी, दिनेश शर्मा, नरेश प्रजापति, आदर्श पाण्डे, ओमकार प्रजापति, अमरपाल प्रजापति, भारत नन्दा समेत अनेक क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान से स्वच्छ पानी व लो प्रेशर की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।