मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुरूप प्रदेश में आशा कार्यकर्त्ताओं और आशा फैसिलिटेटर को पांच माह तक दो-दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा शासन ने अनाथ बच्चों को सरकारी सेवाओं में पांच फीसद क्षैतिज आरक्षण देने के संबंध में नियमावली भी जारी कर दी है। यह तत्काल प्रभावी होगी।