Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 11:36 am IST


अंडर-19 उत्तराखंड राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता शुरू,जिलों की 11 टीमें कर रही प्रतिभाग


पिथौरागढ़ :  स्टेडियम में अंडर-19 उत्तराखंड राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों की 11 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन मुकाबला पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत ने जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।चार दिनी प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि विधायक मयूख महर, अति विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी हरि दत्त कापड़ी, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला क्रीड़ाधिकारी विनोद सिंह वल्दिया ने तिरंगा गुब्बारे उड़ाकर किया। इस दौरान प्रतियोगिता सेल्फी प्वाइंट का फीता काटकर अनावरण किया गया। उद्घाटन मुकाबला पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच हुआ जिसमें पिथौरागढ़ ने अल्मोड़ा को छह गोल से हराया।प्रतियोगिता का दूसरा मैच ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर के बीच हुआ जिसमें बागेश्वर की टीम 2-0 से विजयी रही। तीसरा मैच चंपावत और हरिद्वार के बीच हुआ जिसमें चंपावत ने 4-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।