Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Jun 2023 3:11 pm IST


केदारनाथ यात्रा : 64 दिनों की यात्रा में 90 घोड़े-खच्चरों की मौत


केदारनाथ यात्रा में इस बार घोड़े-खच्चरों की मौत के आंकड़े में कमी आई है. 64 दिन की यात्रा में अभी तक 90 घोड़े-खच्चरों की मौत हुई है, जबकि 2022 में 60 दिन की यात्रा में 194 घोड़े-खच्चरों की मौत हुई थी. प्रशासन द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अस्थाई पशु चिकित्सालय संचालित किए जा रहे हैं. निरंतर घोड़े-खच्चरों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है, जबकि जगह-जगह पशु चिकित्सक भी तैनात किए गए हैंं. घोड़े-खच्चरों के संचालन के लिए इस वर्ष शासन ने एसओपी निर्धारित की है. जिसका पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है. इसमें यात्रा ट्रैक की अधिकतम क्षमता भी निर्धारित की गई है. पशुपालन विभाग की ओर से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग, गौरीकुंड, लिनचोली और केदारनाथ में अस्थाई पशु चिकित्सालय संचालित किए जा रहे हैं. जिनके माध्यम से यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों को पशुचिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं. साथ ही प्रतिदिन मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है.