अभी-अभी बांग्लादेश से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि, एक निजी कंटेनर डिपो में विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
बता दें कि यह हादसा बंदरगाह चटगांव से 40 किलोमीटर दूर सीताकुंडू में देर रात की है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। वहीं चटगांव के सिविल सर्जन ने बताया कि, धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत बेहद नाजुक है।