मौलेखाल (अल्मोड़ा)। गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे दो बच्चों की मौत के मामले में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम के पेशकार जगदीश नेगी को ज्ञापन सौंपकर मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग उठाई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि हालत बिगड़ने पर 28 जून को देवायल निवासी गर्भवती मंजू देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह को स्वास्थ्य केंद्र देवायल लाया गया। अस्पताल में न महिला को सही इलाज नहीं मिला और ना ही डॉक्टरों ने उसका परीक्षण किया। उसे रामनगर रेफर कर दिया गया, जहां ले जाने के लिए उसे 108 एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं हुई।