नैनीताल : कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे गुरुग्राम के पर्यटकों की इनोवा कार प्रिय बैंड के पास सड़क पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना पर एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम से दोस्तों का दल नैनीताल घूमने आया था। रविवार रात शशि कुमार, अभिषेक कुमार, पारस बत्रा, कुशल खंडेलवाल, साकेत सत्यम, तरुण कुमार अपनी इनोवा कार से बाबा नीम करौली के दर्शन कर लौट रहे थे। रात करीब 9:30 बजे के आसपास उनकी कार प्रिया बैंड के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई।घटना की सूचना पर एसआई रमेश पंत ने अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकलकर कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी मामूली घायलों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी दोस्त कंपनी कर्मचारी थे। तीव्र मोड़ के कारण हादसे होने की आशंका है।