पाकिस्तानी पारी के 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर शोएब ने बॉल को डिफेंस किया था, लेकिन बॉल बल्ले से लगकर विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों में चली गई. इसी दौरान शोएब ने रन लेने की कोशिश की, लेकिन वापस लौट आए
इसी दौरान शोएब ने क्रीज में बैट नहीं रखा था और हवा में लहराने लगे थे, तभी नुरुल इस मौके को नहीं चूके और तुरंत रनआउट कर दिया. शोएब चाहते तो आराम से बैट क्रीज में रखकर बाद में हवा में लहरा सकते थे, लेकिन आलसीपन कहें या लापरवाही, वे अपना विकेट गंवा बैठे.