Read in App


• Sat, 22 Jun 2024 2:09 pm IST


चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो भागने लगे संदिग्ध, तलाशी ली तो मिली धारदार खुखरी


खबर  ऋषिकेश से है जहां शहर की सुरक्षा में सेंध लगाने पहुंचे पंजाब के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने दो धारदार खुखरी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध रूप से खुखरी रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे, उससे पहले पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया.

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एसएसपी अजय सिंह और एसपी देहात लोकजीत सिंह के निर्देश पर पुलिस ने देहरादून रोड स्थित जंगलात बैरियर पर वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान दो संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिए. चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो दोनों संदिग्ध भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने भी उनका पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर संदिग्धों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर दोनों संदिग्धों के पास से पुलिस को धारदार खुखरी बरामद हुई.