हल्द्वानी। राज्य सरकार के आईटीआई संस्थानों के जरिए भी युवाओं को सोलर तकनीशियन बनने का मौका मिलेगा। सरकार ने प्रदेश के दस आईटीआई संस्थानों में सोलर पैनल तकनीशियन ट्रेड चलाने को मंजूरी दे दी है। नए सत्र से आईटीआई टांडा (नैनीताल), हरिद्वार, देहरादून में यह ट्रेड शुरू होगा।
सोलर तकनीशियनों की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य सरकार के अधीन आने वाले आईटीआई संस्थानों में भी यह ट्रेड चलाने का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। वर्तमान में सोलर संयत्रों का उपयोग बढ़ने लगा है। घरों, सरकारी दफ्तरों, कंपनियों, प्रतिष्ठित संस्थानों में इनका उपयोग तेजी से हो रहा है। बिजली उत्पादन के लिए इनका अधिक उपयोग होने लगे हैं। सरकार की ओर से भी कई योजनाओं के माध्यम से लोगों को सोलर सयंत्र बांटे जा रहे हैं।
सोलर संयत्रों के बढ़ते उपयोग के साथ ही इसके तकनीशियनों की भी मांग बढ़ रही है। सोलर पैनल की पढ़ाई के बाद युवाओं को सोलर तकनीशियन बनने का मौका मिलता है। सोलर तकनीशियन में अपना भविष्य बनाने वाले युुवा ट्रेड शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शहरों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोलर संयत्रों का तेजी से उपयोग बढ़ रहा है।