साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्टर में शुमार रामचरण को एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा, 'आरआरआर' (RRR) में अल्लूरी सीताराम राजू के रोल में खूब पसंद किया गया था। वर्तमान समय में वे निर्देशक एस शंकर के साथ अपने 15वें प्रोजेक्ट पर काम करने में बिजी हैं। रामचरण अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो अपना सौ प्रतिशत देते ही हैं। साथ ही वे परिवार के लिए भी समय निकालते हैं। इन दिनों एक्टर का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और उनके चेहरे पर मुस्कान तैर जा रही है।
दरअसल, राम चरण ने अगस्त 2020 में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी भतीजी नविष्का के साथ 'बेबी शार्क' गाने पर डांस करते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया था, 'इस डार्लिंग के साथ डांस करें।' उनका ये वीडियो अब एक बार फिर से वायरल हो रहा है।
राम चरण और उनकी क्यूट भतीजी का ये डांस वीडियो हर किसी को पसंद आ रहा है। बता दें, दिसंबर 2018 में चिरंजीवी की बेटी श्रीजा और दामाद कल्याण धेव नविष्का के माता-पिता बने थे।