अल्मोड़ा 77 यूके बटालियन एनसीसी की ओर से सर्वोदय इंटर कालेज जयंती में आयोजित विशेष प्रशिक्षण के तहत आर्मी विंग एनसीसी के 51 कैडेटों को 22 डीलक्स राइफल से फायरिंग के गुर बताए गए। नायब सूबेदार केदार सिंह, बीएचएम बलवंत सिंह ने कैडेटों को फायरिंग की बारीकियां बताईं। उन्होंने कैडेटों को एक गोली एक दुश्मन के तहत फायरिंग के प्रकार, हथियार को खोलना जोड़ना, लक्ष्य मे फायर करने से पूर्व फायरिंग रेंज की सावधानियां के बारे में जानकारी दी