Read in App


• Sat, 10 Apr 2021 6:04 pm IST


पांच मकान व दुकान पर चला बुलडोजर, भड़के प्रभावित


रुद्रप्रयाग-ऑलवेदर रोड परियोजना में चौड़ीकरण के तहत में शुक्रवार को पांच मकानों व दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया, जिससे भड़के प्रभावितों व अन्य व्यापारियों ने विरोध करते हुए कार्यदायी संस्था व एनएच पर मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि बगैर नोटिस दिए व पूर्व में मकान व घरों पर लगाए गए निशान से अधिक हिस्सों पर बुलडोजर चलाया गया।