सीयूईटी एग्जाम को लेकर उत्तराखंड के एकमात्र केन्द्रीय विवि में विरोध दिखने लगा है. आज गढ़वाल विवि के वार्षिकोत्सव एवं अंतर महाविद्यालयी संस्कृतिक कार्यक्रमों के उद्घाटन में पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के सामने छात्र संघ ने सीयूईटी एग्जाम की बाध्यता खत्म करने की मांग की.गढ़वाल केंद्रीय विवि के महासचिव सम्राट सिंह ने कहा सीयूईटी एग्जाम को विवि में शुरू हुए दूसरा साल हो चुका है, लेकिन इसमें खामियों के चलते छात्र परेशान हैं. छात्र एग्जाम सेंटर श्रीनगर भरता है, जबकि उसे सेंटर हल्द्वानी दे दिया जाता है. छात्रों ने कहा सीयूईटी के कारण अब प्रदेश के छात्रों को विवि में एडमिशन तक नही मिल पा रहा है. छात्रों ने कहा अगर सीयूईटी को नहीं हटाया जा सकता तो प्रदेश के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत सीटें एडमिसन के दौरान आवंटित की जायें.