चम्पावत: उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट को जल्द ही मिलने जा रहा है 167 एलपीएम क्षमता वाला आक्सीजन जनरेशन प्लांट । बता दें, कि अस्पताल परिसर में जन औषधी केन्द्र के सामने स्थापित होने वाला यह प्लांट लोहाघाट पहुंच गया हैहल्द्वानी और रुद्रपुर से आक्सीजन सिलेंडर मंगवाए जाते रहने के चलते मरीज़ो के इलाज में देरी हो जाती थी पर अब 15 अक्टूबर को विधायक पूरन सिंह फत्र्याल के हाथों से प्लांट का शुभारंभ होने के बाद, मरीजों को लाभ मिलेगा।