पौड़ी : शहर में एक बार फिर गुलदार की धमक बढ़ गई है. शाम ढहलते ही गुलदार विभिन्न मोहल्लों में दिखाई दे रहा है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. बीते बुधवार को भी गुलदार ने च्वींचा गांव में एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था. गनीमत ये रही कि लोगों के हो-हल्ला करने पर गुलदार व्यक्ति को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. वहीं, लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद लोगों ने डीएम से मुलाकात कर क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है.जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 के तहत आने वाले च्वींचा गांव में शाम ढहते ही गुलदार दिखाई देने लगा है. जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. लोगों का आरोप है कि वन विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. ऐसे में लोगों ने डीएम से मुलाकात कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है. वहीं, शासकीय अवकाश के बावजूद गुरुवार को ग्रामीणों ने डीएम से उनके आवास में जाकर मुलाकात की.