पिथौरागढ़ : स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ। पहले दिन प्री-क्वार्टर मुकाबले खेले गए। इसमें प्रदेश भर के मुक्केबाजों ने अपने पंच का दम दिखाया। विशाल, रोहित, ललित, निशेष, अंश, मयंक, प्रियांशु और पारस ने अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बृहस्पतिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम विनोद गोस्वामी, अति विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया ने किया। पहले दिन प्री-क्वार्टर मुकाबले के 37-40 किलो भार वर्ग में स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर के विशाल चंद ने जोहार क्लब मुनस्यारी के गौरव प्रसाद, स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के रोहित हंस राना ने देहरादून के ईशान पवार, अल्मोड़ा के ललित बिष्ट ने पिथौरागढ़ के आदित्य चंद, यूएस नगर के निशेष ने नैनीताल के दिगंबर को हराया। 40 से 43 किलो भार वर्ग में यूएस नगर के अंश ने चंपावत के हिमांशु, बागेश्वर के मयंक ने जोहार क्लब मुनस्यारी के हिमांशु, साई बागेश्वर के प्रियांशु ने स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर के अनुज, यूएस नगर के पारस ने साई पिथौरागढ़ के आशीष को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच का आनंद लेने दर्शकों की भीड़ जुटी रही।