Read in App


• Wed, 24 Feb 2021 6:31 pm IST


लौट आएगी विश्वविद्यालयों में चहल पहल, १ मार्च से शुरू होंगे ऑफलाइन मोड में कॉलेज


कोरोना के चलते पिछले करीब सालभर से प्रदेश में बंद पड़े उच्च शिक्षण संस्थानों में महज पांच दिनों बाद चहल-पहल लौट आएगी। सरकार ने आगामी एक मार्च से सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सभी सेमेस्टर को पहले की भांति संचालित करने का आदेश जारी किया है।अलबत्ता सभी शिक्षण संस्थाओं को कोरोना से सुरक्षा से संबंधित मानकों का पालन करना होगा।

इससे पहले सरकार ने बीती 11 दिसंबर को आदेश जारी कर आफलाइन मोड में आंशिक रूप से पठन-पाठन सुचारू करने का आदेश जारी किया था। साथ ही 15 दिसंबर को पठन-पाठन शुरू करने के संबंध में गाइड लाइन जारी की गई थीं। उक्त आदेश में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर पहले और अंतिम सेमेस्टर में अनिवार्य रूप से पढ़ाए जाने वाले थ्योरी और प्रेक्टिकल विषयों की आफलाइन कक्षाएं संचालित करने को अनुमति दी गई थी।