Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Nov 2022 2:07 pm IST


WBJEE 2023 Exam Date: इस डेट को होगी वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस की परीक्षा


वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने वेस्ट बंगाल के इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर जैसे कई कोर्स में एडमिशन के लिए डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा 2023 की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है।  डब्ल्यूबीजेईई एग्जाम 30 अप्रैल 2023 को दिन रविवार को आयोजित किया जायेगा।  इस परीक्षा में बैठने के इच्छुक अभ्यर्थी डब्ल्यूबीजेईई की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर परीक्षा से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसी वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा से जुड़ा हर बुलेटिन जारी किया जायेगा। इसी बेवसाइट से  रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकेगा। ये जानकारी डब्ल्यूबीजेईई ने प्रेस रिलीज जारी करके दी है।  बता दें कि प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के साथ ही डब्ल्यूबीजेईई इसमें भाग लेने वाले इंस्टीट्यूट्स के लिए काउंसलिंग का भी आयोजन करता है। बीते साल डब्ल्यूबीजेईई 2022 का आयोजन 24 अप्रैल को किया गया था