Read in App


• Tue, 14 May 2024 4:42 pm IST


पौड़ी के जंगलों मैं फिर धधकी आग , वनाग्नि पर काबू पाने को टीम रवाना....



पौड़ी : मंगलवार को अदवाणी के जंगल एक बार फिर धधकने शुरू हो गए। अदवाणी के जंगलों में बेकाबू आग को बुझाने के लिए इससे पहले हैलीकाप्टर की मदद भी ली गई थी। तब इस आग पर काबू पा लिया गया था।
गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि अदवाणी के पास तमलांग के नामखेतों से होती हुई आग एक बार फिर आरक्षित जंगल तक पहुंच गई है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर टीम को भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर चोपड़ा गदेरे में पालिका के कूड़े के ढेर ने फिर आग पकड़ ली। दिन भर कूड़े पर लगी आग से धुंआ यहां चारों ओर फैलता रहा।