रुद्रप्रयाग: आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । इसे आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया था। इस मौके पर लोगों को विधिक सेवा के तहत दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जिला जज श्रीकांत पांडे द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के जनजागरूकता मोबाइल वाहन को रवाना किया। बता दें, इसकी मदद से गांवों के लोगों को विधिक सेवाओं के बारे में जागरूक करेगा।