यूपी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में वाणिज्यकर विभाग के 14 अधिकारियों को निलंबित कर दिया। जिसमे एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 व 2 के अलावा चार ज्वाइंट कमिश्नर, 4 असिस्टेंट कमिश्नर और 4 वाणिज्यकर अधिकारी शामिल हैं। आपको बता दें की ये सभी अधिकारी मुरादाबाद की विभिन्न इकाईयों में तैनात हैं और सभी पर अनियमित कार्य करने और कर चोरी को प्रोत्साहित करने का आरोप है। जानकारी के अनुसार मामला जुलाई 2021 का है जब मुरादाबाद में विभाग के सचल दल इकाइयों ने 26 व 27 जुलाई को माल लदे दो ट्रकों को जांच के नाम पर रोका था और ट्रकों पर लदे माल पर कर चोरी की पुष्टि होने के बाद भी संबंधित अफसरों ने कम अर्थदंड लगाते हुए वाहनों को छोड़ दिया था लेकिन अब विभागीय जांच में सामने आया है कि एक वाहन से 10,97,705 रुपये व दूसरे से 15,37,121 रुपये कम की वसूली की गई थी।