Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 11:50 am IST


घोड़ा पालकों ने की रोजगार दिलाने की मांग


बागेश्वर- दुगनाकुरी, रीमा क्षेत्र के घोड़ा-खच्चर पालक रोजगार न मिलने से परेशान हैं। खनन कंपनी में उन्हें काम नहीं मिल रहा है जिससे करीब 307 परिवार प्रभावित हैं। सोमवार को घोड़ा पालकों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर डीएम विनीत कुमार से रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की।उन्होंने कहा कि दुगनाकुरी, रीमा क्षेत्र की खनन कंपनियों में उन्हें रोजगार मिलता था लेकिन अब कंपनियों ने घोड़ा, खच्चरों के जरिये काम कराना बंद कर दिया है। बैंक से ऋण लेकर कई लोगों ने घोड़ा, खच्चर खरीदें हैं। रोजगार न मिलने से वे ऋण नहीं चुका पा रहे हैं। लॉकडाउन के बाद से हालात और खराब हो गए हैं। प्रदर्शन करने वालों में चंदन राम, सुरेश राम, नारायण राम, दीवान राम, भगत राम, योगेश सिंह, जोगा महर, राकेश जोशी, संजय रावत, केदार सिंह, राजेश सिंह, अशोक राम, जोगा राम आदि थे।