हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा जिला हरिद्वार के विभिन्न ब्लॉक के अंडर 19 खिलाड़ियों के चयन के लिए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी में ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें 141 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनकर्ता की भूमिका पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं बीसीसीआई लेवल वन कोच गिरीश सिंह पटवाल व पूर्व पब्लिक सेक्टर खिलाड़ी सी.मोहन ने निभायी।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि चयनित संभावित खिलाड़ी आगामी गढ़वाल मण्डल चयन के लिए चार व पांच अगस्त को अभिमन्यू क्रिकेट एकेडमी देहरादून में सवेर साढ़े आठ बजे रिपोर्ट करेंगे। चयनित खिलाड़ियों में बल्लेबाज- अनुज गिरी, विन्नी सैनी, अनंत सिंह, हर्ष दीप सिंह, वैभव राणा कुटी, यमन क्षत्री, संदीप चौहान, निखिल प्रजापति, अभिनव साहू, अजय कुमार, आयुष खरोला, मान राणा, उदित कुमार, दिव्यांश चौहान, वरदान सैनी, विमल कुमार, शैलेंद्र पाल, नितिन सैनी, वेदांत ढोंढियाल, नितिन सैनी, शिवांश, देवांशु जोशी, विकेट कीपर-अश्विनी कुमार, नीलांश शर्मा, आशुवानी कुमार, मध्यम तेज गेंदबाज-अर्पित कुमार सैनी, देवांश शर्मा, मौहम्मद सोहेल, कार्तिक दीक्षित, सूर्याश सिंह, तुषार कुमार, अंशुल कुमार, राजीव गोस्वामी, अक्षित कुमार सैनी, हंसप्रीत सिंह, युवराज सिंह, शहंशाह आलम, मौहम्मद बिलाल, प्रांजल त्यागी, स्पिनर- अनिकेत रहाल, पार्थ बमराड़ा, प्रबल सचदेवा, वंश कश्यप, सुजात मलिक, मोइनुद्दीन आदि शामिल हैं।