कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मतदान जारी है।गौर करने वाली बात यह है की कोरोना के बीच चुनाव का होना खतरे से खाली नही है। इसी खतरे के चलते मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी की कोरोना से शुक्रवार को एक अस्पताल में मौत हो गई है।