मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में 7 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. इसके तहत विधवा पुत्रवधू को भी मृतक आश्रित में शामिल किया गया है. जो अहम फैसला माना जा रहा है. साथ ही निजी वन अधिनियम में अब वित्तीय दंड का प्रावधान होगा. इसके अलावा अन्य निर्णय भी लिए गए हैं.दरअसल, गैरसैंण में विधानसभा बजट सत्र के दौरान सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. इस कैबिनेट बैठक में सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहे. कैबिनेट बैठक मुख्य रूप से कर्मचारी मृतक सेवा नियमावली के संशोधित प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है. संशोधित नियमावली के तहत विधवा पुत्रवधू को भी मृतक आश्रित में शामिल कर लिया गया है.