Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Dec 2021 12:32 pm IST

मनोरंजन

आलिया भट्ट ने किया कोरोना नियमों का उल्लंघन, जानिए क्या बोली बीएमसी


करीना कपूर और अमृता अरोड़ा हाल ही में कोरोना की चपेट में आई हैं। करीना और अमृता जिस पार्टी में शामिल हुई थीं वहां आलिया भट्ट भी मौजूद थीं। हालांकि आलिया की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन ऐसा आरोप लगा कि उन्होंने कोरोना गाइडलाइंस के नियमों उल्लंघन किया है। अब इस मामले में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आलिया ने दिल्ली जाने के दौरान किसी कोरोना गाइडलाइंस नियमों को नहीं तोड़ा है। दिल्ली जाने से पहले उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव थी और वह क्वारंटीन में नहीं थीं। हालाकि उन्होने ये भी कहा कि अगर कोविड 19 रिपोर्ट निगेटिव है तो कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार सुबह तक बॉलीवुड सेलिब्रिटी के संपर्क में आए लोगों में किसी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं है।