UKSSSC paper leak के मास्टरमाइंड मूसा ने दारोगा भर्ती में की थी गड़बड़ी, रिमांड पर लेकर खुलेगा राज
यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस के मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा के तार साल 2015-16 में UKSSSC द्वारा आयोजित कराई गई दरोगा भर्ती की गड़बड़ी से भी जुड़े हुए मिल रहे है. सैयद सादिक मूसा को हाल ही में यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ उसे देहरादून लेकर आई और पूछताछ की तो दरोगा भर्ती की घोटाले में उसका लिंक सामने आ रही है.UKSSSC paper leak के मास्टर माइंड सैयद सादिक मूसा पर उत्तराखंड एसटीएफ ने दो लाख रुपए का इनाम रखा था. मूसा और उसके खास साथी योगेश्वर राव को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में मूसा ने हाकस सिंह और केंद्र पाल समेत यूपी व उत्तराखंड के कई नकल माफियाओं से जुड़े होने की बात स्वीकार की है. उसी के नेटवर्क द्वारा साल 2015 में दरोगा भर्ती में घपला किया गया था.