टेलीविजन, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसे घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की कीमतें मई के अंत या जून के पहले हफ्ते से तीन से पांच प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं. निर्माता लागत में हो रही बढ़ोतरी का भार खरीदारों पर डालेंगे. उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट से भी निर्माताओं की परेशानी बढ़ी है क्योंकि आयात किए जाने वाले कलपुर्जे महंगे हो गए हैं.