Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Nov 2024 11:05 am IST


नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुकदमा दर्ज


चंपावत: रीठा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को रीठा साहिब पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता की मां के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी. बहरहाल आरोपी को रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया है.

पुलिस के हाथ लगा छेड़छाड़ का आरोपी: मामले में तीन नवंबर को नाबालिग पीड़िता के चाचा द्वारा थाना रीठा साहिब में तहरीर दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि आरोपी ने उनके घर में घुसकर उसकी नाबालिग भतीजी के साथ छेड़छाड़ की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 74/ 115/ 351/352/ 333 BNS और पॉक्सो एक्ट के तहत मामल दर्ज किया था. मिली जानकारी अनुसार उक्त मामले की विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी चंपावत द्वारा SI साबिया अंसारी को सुपुर्द की गई थी.