देहरादून: उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से पहाड़ से लेकर मैदान तक वर्षा-बर्फबारी का क्रम बना हुआ है। चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में मूसलाधार वर्षा आफत बन गई है।आज तीसरे दिन मंगलवार को भी केदारनाथ में बर्फबारी जारी है और अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के चलते दुश्वारियां बढ़ गई हैं। कई स्थानों पर चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है।मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बने रहने का अनुमान है। पहाड़ों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी वर्षा व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में फिलहाल मौसम का मिजाज बदला रहने का अनुमान है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियाें पर हिमपात और निचले इलाकों में ओलावृष्टि व गरज के साथ बौछारें पड़ने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में 40 से 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
शहर अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 19.9, 17.8
ऊधमसिंह नगर, 26.5, 18.0
मुक्तेश्वर, 10.1, 6.7
नई टिहरी, 12.0, 09.2