वीकेंड पर रविवार को टिहरी झील पर्यटकों से गुलजार रही है। बोटिंग के लिए झील में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह से ही बोटिंग करने के लिए सैलानियों का टिहरी झील पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। पर्यटकों की एकाएक बढ़ती संख्या से बोट व्यवसायों और व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। रविवार को टिहरी झील में रोमांच का सफर करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से 421 सैलानी पहुंचे।