राष्ट्रीय राजधानी की हवा में सुधार आया है। मंगलवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 315 दर्ज किया गया। सफर इंडिया ने यह जानकारी दी।सीपीसीबीसीसीआर के अनुसार, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा चलने से यहां प्रदूषण कुछ कम हुआ है। हालांकि फरीदाबाद में एक्यूआई सुबह आठ बजे 'बहुत खराब' श्रेणी में 374 दर्ज किया गया है जबकि गुरुग्राम में एक्यूआई बेहतर होता हुआ सिर्फ 'खराब' श्रेणी में 300 दर्ज किया गया है। यहां वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार आया है।