रुद्रपुर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नर्सेज एसोसिएशन के नेतृत्व में सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सों ने सोमवार को बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
रुद्रपुर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नर्सेज एसोसिएशन के नेतृत्व में सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सों ने सोमवार को बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जिला अस्पताल में एकत्र नर्सों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नारेबाजी की। पुरानी पेंशन बहाल ना करने को अन्याय बताया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।